इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2015-पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 24-25 फरवरी 2015 के मध्य रात्रि में थाना परेदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत एनटीसी ग्राउण्ड में अज्ञात व्यक्ति के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत एनटीसी ग्राउण्ड से दिनांक 24-25 फरवरी 2015 की मध्यरात्रि को एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ की दूसरी तरफ रेत के पास में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे उपचार हेतु एम.वाय.एच. भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उक्त अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके सीने व पीठ पर चाकू के कई घाव थे। थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक के जेब से मिलें कागजों के आधार पर पता लगाने पर मृतक की दिलीप पिता फूलचंद गढवाल निवासी 17/19 सोमनाथ की नई चाल के रूप में पहचान हुई। उक्त जानकारी के आधार पर मृतक के लड़के नितिन व सौरभ से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक ड्रायवर था वघटना के पूर्व वह गुजरात से लौटा था। वह सोनथ गोड के साथ गुजरात गया था व उसने रात्रि 01.15 बजे के लगभग मृतक को अटल द्वार के पास छोड़ा था।
इस अंधे कत्ल के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन करते हुए आस-पास के अनेकों लोगों व संदिग्धो से पूछताछ की तो, टीम को पता चला कि घटना दिनांक को रात्रि 1-1.30 बजे के आस-पास 3 लड़को व 1 लड़की का उक्त घटना स्थल एनटीसी ग्राउण्ड पर संदिग्ध अवस्था में देखे गए थे। उसी आधार पर पुलिस ने पतारसी की तो पता चला कि रात्रि में 01.30 बजे के लगभग 3 लड़को ने जिनके साथ एक लड़की भी थी, एनटीसी ग्राउण्ड से बाहर निकलते समय वहां से जा रहे मृतक दिलीप को रोका व उससे रूपयों की मांग की। मृतक द्वारा रूपयें न देने पर आरोपियों ने उसके उपर चाकू से हमला कर दिया। मृतक के सीने व पीठ पर चाकू से कई प्रहार करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया एवं दौड़कर रोड़ क्रास करता हुआ दूसरी तरफ रेत के पास गिर पड़ा। आरोपियोंने मृतक से उसका बैग, मोबाइल एवं पर्स छीन लिया था और वे भाग गये थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू व लूटा गया मश्रुका बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने की संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना परदेशीपुरा के उप निरीक्षक के.आर. मंगरिया, सउनि मुन्नासिंह जादौन, प्रआर. देवेन्द्र, आर. अनिल, आर. गोविन्द, आर. शैलेन्द्र एवं आर. रितेश पाटीदार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रूपयें के ईनाम देने की घोषणा की गई है।
थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत एनटीसी ग्राउण्ड से दिनांक 24-25 फरवरी 2015 की मध्यरात्रि को एक अज्ञात व्यक्ति रोड़ की दूसरी तरफ रेत के पास में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे उपचार हेतु एम.वाय.एच. भेजा गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उक्त अज्ञात व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके सीने व पीठ पर चाकू के कई घाव थे। थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक के जेब से मिलें कागजों के आधार पर पता लगाने पर मृतक की दिलीप पिता फूलचंद गढवाल निवासी 17/19 सोमनाथ की नई चाल के रूप में पहचान हुई। उक्त जानकारी के आधार पर मृतक के लड़के नितिन व सौरभ से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक ड्रायवर था वघटना के पूर्व वह गुजरात से लौटा था। वह सोनथ गोड के साथ गुजरात गया था व उसने रात्रि 01.15 बजे के लगभग मृतक को अटल द्वार के पास छोड़ा था।
इस अंधे कत्ल के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन करते हुए आस-पास के अनेकों लोगों व संदिग्धो से पूछताछ की तो, टीम को पता चला कि घटना दिनांक को रात्रि 1-1.30 बजे के आस-पास 3 लड़को व 1 लड़की का उक्त घटना स्थल एनटीसी ग्राउण्ड पर संदिग्ध अवस्था में देखे गए थे। उसी आधार पर पुलिस ने पतारसी की तो पता चला कि रात्रि में 01.30 बजे के लगभग 3 लड़को ने जिनके साथ एक लड़की भी थी, एनटीसी ग्राउण्ड से बाहर निकलते समय वहां से जा रहे मृतक दिलीप को रोका व उससे रूपयों की मांग की। मृतक द्वारा रूपयें न देने पर आरोपियों ने उसके उपर चाकू से हमला कर दिया। मृतक के सीने व पीठ पर चाकू से कई प्रहार करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया एवं दौड़कर रोड़ क्रास करता हुआ दूसरी तरफ रेत के पास गिर पड़ा। आरोपियोंने मृतक से उसका बैग, मोबाइल एवं पर्स छीन लिया था और वे भाग गये थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू व लूटा गया मश्रुका बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने की संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना परदेशीपुरा के उप निरीक्षक के.आर. मंगरिया, सउनि मुन्नासिंह जादौन, प्रआर. देवेन्द्र, आर. अनिल, आर. गोविन्द, आर. शैलेन्द्र एवं आर. रितेश पाटीदार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रूपयें के ईनाम देने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment