इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के तहत बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स इन्दौर में इन्दौर शहर के विभिन्न स्कूलों की एक अन्तर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के 40 स्कूलों के 550 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 3 प्रमुख वर्गो में आयोजित की गई।
1. सीनियर वर्ग
2. जूनियर वर्ग
3. मूक बधिर वर्ग
सीनियर वर्ग के लिये विषय ''सुरक्षित वाहन चालन-सुरक्षित जीवन'' safe
drive & safe life, जूनियर वर्ग के लिये विषय ''जब हेलमेट हो सर पर सुरक्षित पहुंचे घर पर'' निर्धारित किया गया था । प्रतियोगिता में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये स्वयं पुलिस महानिरीक्षक, श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर श्री अनिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी बच्चों के साथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुश्री भारती सरवटे, श्री ईस्माईल लहरी ने निभाई। प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को समापन कार्यक्रम के दौरान पुरूस्कृत किया जायेगा ।
यातायात पुलिस द्वारा महूनाका चौराहे, मृगनयनी चौराहे पर 400 लोक परिवहन वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये । उक्त दौरान उप पुलिस अधीक्षक, श्री विजय सिंह पंवार, श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द बिहारी रावत बल सहित उपस्थित रहे ।
यातायात पुलिस द्वारा अन्य गतिविधियों के तहत नापतौल विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुये 120 ऑटो रिक्शा के मीटर चैक किये गये जिसमें 13 ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ आमजनता में जागरूकता पैदा किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगे ।
No comments:
Post a Comment