इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के तहत पुलिस लाईन में आर.आई. गु्रप के सहयोग से 20 स्कूलों के बच्चों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय अतिथि श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर द्वारा रंगीन गुब्बारों को नील गगन में उडाते हुये किया गया। इसके उपरान्त श्री राकेश गुप्ता द्वारा बच्चों एवं अभिभावको को संबोधित करते हुये बच्चों के समाज में योगदान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि, विगत 15 वर्षो से आर.आई. गु्रप पुलिस विभाग का बेहतर हम कदम, हम सफर है। आर.आई. गु्रप के बच्चे सभी गतिविधियों में बढ-चढकर भाग लेते है। उन्होने अपने अतीत की एक घटना को याद करते हुये बताया कि आज से 10 वर्ष पूर्व जब मै इन्दौर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के पद पर था तब इन्दौर शहर में देश भक्ति के लिये राष्टीय पर्व पर एक दौड का आयोजन किया गया था तब उस समय प्रथम स्थान प्राप्त करनेवालों में आर.आई. गु्रप के बच्चे थे। मै दूसरे स्कूलों के बच्चों के कार्यकमों में भी शामिल होता हॅू लेकिन आर.आई. गु्रप एवं अन्य स्कूलों के बच्चों में अंतर पाता हॅू वह अनुशासन का है। उन्होने बच्चों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि संगठन के बच्चे सदैव प्रेरक गतिविधियों में भाग लेते रहे और जीवन को सफल बनाते रहे।
इसके पश्चात् यातायात परेड, यातायात संकेतक प्रतियोगिता एवं ताइक्वान्डो प्रतियोगिता आयोजित की गई । उक्त प्रतियोगिता में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। विगत 3 दिनों से चल रहे कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चो को उप पुलिस महानिरीक्षक, श्री राकेश गुप्ता द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्री जसबीर सिंह छाबडा, संचालक व्ही.आई.पी. टवेल्स, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, आरआई श्री मोहित बरवंडकर, सूबेदार सुश्री आरती कटिजा, आर.आई.ग्रुप प्रमुख श्रीमती आरती मौर्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ भरत कुमार ओझा द्वारा किया गया ।
ओव्हर ऑल परफार्मेन्स में
प्रथम स्थान बंगाली हायर सेकण्डरीस्कूल
द्वितीय स्थान संयोगितागंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
तृतीय स्थान महावीर विद्यालय
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा महूनाका चौराहे, कोठारी मार्केट चौराहे पर 400 लोक परिवहन वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये। उक्त दौरान उप पुलिस अधीक्षक, श्री विजय सिंह पंवार, श्री अरविन्द तिवारी बल सहित उपस्थित रहे। यातायात पुलिस द्वारा अन्य गतिविधियों के तहत नापतौल विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुये 125 ऑटो रिक्शा के मीटर चैक किये गये जिसमें 16 ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ आमजनता में जागरूकता पैदा किये जाने हेतु आगे भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगे ।
No comments:
Post a Comment