इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2014- “CAPACITY BUILDING WORKSHOP FOR FACULTY ON CHILD
PROTECTION” विषय पर यूनिसेफ द्वारा पीटीसी इंदौर में आयोजित कार्यशालाओं का शुभारंभ श्री ए.के. जैन (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 27.12.14 को किया जावेगा। कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पुलिस अधीक्षक, पीटीसी इंदौर एवं यूनिसेफ से श्री गुरजीत रावत एवं प्रो. दीपक तरैया उपस्थित रहेंगे। कार्यशालाओं में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के प्रशिक्षकों को ''बच्चों से पुलिस का व्यवहार कैसा होना चाहिये'' इस विषय पर प्रकाश डाला जावेगा। यूनीसेफ के द्वारा प्रायोजित इन 02 वर्कशाप्स में म.प्र. पुलिस के कुल 80 प्रतिभागी प्रशिक्षित होंगे जो भविष्य में बच्चों के प्रति वफादार, बच्चों के प्रति संवेदनशीलता, आरोपी/संदेही बच्चे के साथ की जाने वाली कार्यवाही, कानूनी प्रावधान आदि विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment