इन्दौर -दिनांक 31 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत 340/3 समाजवाद नगर छत्रीपुरा में रहने वाले राजू उर्फ राजेश पिता भंवरसिंह चौहान उम्र 40 वर्ष दिनांक 25 दिसम्बर 2014 को घर से बिना बताये कहीं चलें गये है, जिनकी गुमशुदगी थाना छत्रीपुरा में दर्ज है। इनका हुलिया निम्नानुसार है- रंग-गोरा, चेहरा-गोल, दुबले-पतले पेन्ट शर्ट पहने हुए है तथा दाहिने हाथ की कलाई पर राजू या राजेश गुदा हुआ है।
इनके बारे में किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो निम्न नंबरो पर सूचित करने का कष्ट करें।
जॉंचकर्ता अधिकारी-9406617195,
थाना छत्रीपुरा-0731-2349102, 7049107959

No comments:
Post a Comment