इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2014- दिनांक 03.11.14 को फरियादी श्रीमति कृति खण्डेलवाल निवासी 105 राधा कॉम्पलेक्स गीता भवन चौराहा इंदौर ने थाना विजयनगर में रिपोर्ट लिखवायी कि वह देवर रोहित के तिलक कार्यक्रम में होटल फार्चुन लैण्डमार्क में गई थी वहां से उसका पर्स चोरी चला गया। पर्स में जेवरात एवं दो मोबाईल फोन व नगदी रखे थे। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया।
उक्त अपराध में पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री राजेद्गा सहाय के मार्गदर्द्गान में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री के.के. शर्मा के निर्देद्गान में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी विजयनगर श्री छत्रपाल सिंह सोलंकी, सउनि जनवेद सिंह, जगदीद्गा मालवीय, आरक्षक शेलेन्द्र मीणा को होटल पर निगाह रखते हुये दिनांक 08.11.14 को एक 11 वर्षीय लड़का, एक महिला जमना बाई जाति सासी को संदिग्ध पाया। जिनसे पूछताछ करते छोटे लड़के ने बताया कि उसे जमना बाई होटल के अंदर बैग उठाने हेतु भेज देती है, बैग उठाकर वह उसे दे देता है। ग्राम कड़िया सासी जिला राजगढ़ जाकर अपना-अपनाहिस्सा कर लेते है। जमना बाई से डायमंड के 03 हार, 02 मोबाईल, अमेरिकन डॉलर, नगदी 13 हजार रूपयें कुल मश्रुका करीबन 06 लाख रूपयें का बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment