इन्दौर-दिनांक 26 नवम्बर 2014- इन्दौर 26 नवम्बर। यातायात पुलिस के तत्वावधान में शहर के बढ़ते अपराध एवं यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु एक अवेयरनेस प्रोग्राम क्राइम प्रिवेंशन एण्ड ट्रेफिक अवेयरनेस' आयोजित किया गया। जिसमें आय.जी. श्री विपिन माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, डी.एस.पी. श्री प्रदीपसिंह चौहान, डीएसपी श्री अरविन्द तिवारी तथा डीएसपी श्री विक्रम रधुवंशी,एवं सी.एस.पी. श्री के.के. शर्मा तथा एडंवास एकेडमी के पदाधिकारी सहित शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षकगण तथा 500 स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिती में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा कई रोचक प्रश्न आय.जी.श्री विपिन माहेश्वरी से अपराधों की रोकथाम तथा यातायात के नियम संबंधित पूछे गए जिनके उत्तर उपरोक्त दोनों ही पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को उदाहरण सहित दिए गए। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप तथायातायात नियमों तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विडियो फिल्में विद्यार्थियों द्वारा काफी तन्मयतापूर्वक देखी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्न जिनमें से कुछ पुरस्कृत सराहनीय प्रश्न निम्नानुसार हैः-
1-पुलिस का व्यवहार दोस्ताना क्यों नही होता है - अक्षत कक्षा 9 वी
उत्तर- पुलिस का व्यवहार पहले जैसा नही रहा । हम लोग आपके साथ है और आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दे रहे है, इसका मतलब हम लोग अब आपसे जुडना चाहते है ।
2-सभी लोग हेलमेट क्यों नही धारण कर रहे है ?
उत्तरः- लोगो को समझना चाहियें हेलमेट सुरक्षा के लिये है, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अधिकतर दो पहिया दुर्घटनाओं में वाहन चालक की मौत सर पर चोंट लगने पर होती है । पुलिस ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है और इस अभियान में आप लोगो की सहायता की आवश्यकता है ।
3-क्या आप मान सकते है कि पुलिस न्याय संगत कार्यवाही करती है ?
उत्तर जी हॉ । पुलिस बदल गई है । अब सभी लोगो के पास भी अधिकार है, पहले जनता जागरूक एवं अशिक्षित थी, जिससे उन पर होने वाली कार्यवाही का ज्ञान नही होता था किन्तु अब समय बदल गया है । प्रत्येकव्यक्ति कों अपने अधिकारों का ज्ञान है ।
4-पुलिस अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग क्यों नही करती जैसे विदेशों में पुलिस करती है ?
उत्तर आप लोगों को जानकार खुशी होगी कि इन्दौर यातायात पुलिस भी विदेशों के समान अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कर रही है । वर्तमान में कैमरों के माध्यम से चालान बनाये जा रहे है इसी कडी में भविष्य में 15 प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाये जा रहे है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कडाई से कार्यवाही की जा सके ।
5-एक लडकी को बलात्कार जैसी घटना न हो इसके लिये क्या सावधानी रखना चाहियें ?
उत्तर यह आपकी नही समाज की समस्या है, ऐसा कृत्य करने वाले लोग मानसिक रूप से विकृत होते है, किन्तु सावधानी बतौर आपको हर बात अपने पालकगण/सहयोगी को बताना चाहियें । आपको किसी से भी डरने की आवश्यकता नही है । पुलिस एवं परिवार आपके हमेशा दोस्त ही होते है ।
6- आपको हम लोगो से क्या अपेक्षाएं है ?
उत्तर बच्चे नये समाज का निर्माण होता है, आप यदि छोटी-छोटी बातों को आत्सात कर लेगे को हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर पायेगे । आप यातायात नियमों कापालन करें, यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक या पुलिस द्वारा भी गलती करने की कोई शिकायत मिलती है, तो तत्काल फोटो खेचकर सिटीजन कॉप पर डाले ।
7- क्यों किसी पुलिस वाले को देखते ही आमजनता डरने लगती है ?
उत्तर आपको शायद जानकर आश्चर्य होगा कि 90 प्रतिशत इसमें ऐसे है तो कभी पुलिस से संपर्क में ही नही आये है और हम इस डर को कम करने के लिये ही आपके समक्ष आये है ।
8-गुण्डा अभियान बन्द क्यों हो गया है ? अमन चौधरी
उत्तर नही यह निरन्तर चल रहा है ।
9- क्या आप हमें साईबर क्राईम के संबंध में कुछ बता सकते है ? अमिमा
उत्तर कम्प्यूटर से किये जाने वाले अपराध साईबर क्राईम की श्रैणी में आते है, जिसमें प्रमुखता किसी अज्ञात व्यक्ति का ई-मेल, पासवर्ड, पिन जानकर पैसे निकाल लेना आदि अपराध होते है । इसकी रोकथाम आपके द्वारा सावधानी बरत कर की जा सकती है । कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी शेयर न करें ।
10- इन्दौर पुलिस सखत क्यों नही है ? कार्तिक चौधरी
उत्तर इन्दौर पुलिस काफी सखत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमने लगभग 3 करोड की चालानी राशि वसूल की है ।
11-ग्रामीण क्षेत्र या जिनके पास स्मार्ट फोन नही है, वे कैसे पुलिस से संपर्क कर सकते है ? आकृति शुक्ला
उत्तर 100 नम्बर पर कोई भी कही से भी कॉल कर सकता है ।
12-कन्या भ्रूण हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित क्यों नही हो जाती है ? क्रिस्टन फेयर
उत्तर वैसे तो कन्या भ्रूण हत्या कानून अपराध है, किन्तु यह तभी समाप्त होंगा जब डॉक्टर, अस्पताल या परिवार के किसी सदस्य द्वारा हमे सूचित किया जायें । तभी पुलिस कार्यवाही कर सकती है ।
प्राचार्य द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा इंदौर पुलिस की ओर से पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा उत्कृष्ट प्रश्न पुछने वाले 5 बच्चो का पुरूस्कृत भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment