इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेन्तार्गत ग्राम खुडै़ल बुजुर्ग एवं ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, हिम्मत, शाहरूख, राहुल, सुरेद्गा, अब्दुल हबीब, विजय, बबलू, महेन्द्र तथाप्रदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11840 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 02.20 बजे, स्कीम नं. 94 इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें ग्राम ललारिया भोपाल के रहने वाले चन्दू उर्फ चांद खां, शाहनू, अमीर तथा सोहेब को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment