इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2014- इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता के सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाये गये सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में अपनी समस्या अथवा पुलिस की सहायता कैसे की जा सकती है, किस प्रकार आम आदमी भी पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन कर सकता है। इसका प्रमाण पुलिस नियंत्रण कक्ष में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सेमीनार में देखा गया, जब पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा द्वारा सिटीजन कॉप में भेजे गये फोटो में से चयनित 3 सर्वश्रेष्ठ फोटो लेकर पुलिस को सूचना प्रदान करने वाले 3 गणमान्य डॉ. आशीष सक्सेना, श्री अभिषेक एवं श्री पियुष गुप्ता को सम्मानित किया गया। श्री अनिल शर्मा द्वारा अधिक से अधिक लोगो को सिटीजन कॉप एप्लीकेशन द्वारा पुलिस की मदद करने की अपील की गयी। इस अवसर पर यातायात की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उपपुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह पंवार, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री आर.एन त्रिपाठी व श्री अरविन्द तिवारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment