इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- दिनांक 07/01/14 को 12.45 बजे अजय पिता रमनरेश पटेल (25) निवासी शांतीनगर महूॅ अपनी मैजिक क्रं. एमपी-09/जी/5299 को लेकर अपने घर शांतीनगर से पिथमपुर स्टॉफ को लेने जा रहा था। अजय के घर के पास से 01 अज्ञात व्यक्ति बैठ तथा उसने करीब 01 किलोमिटर आगे मैजिक को रूकवाया जहॉ पर पहले से ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति खड़ा था, उक्त दोनो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अजय की गर्दन पर चाकू अड़ाकर मारपीट कर उससे 05 हजार रूपयें नगदी तथा 01 मोबाईल फोन लूटकर ले गये। अजय के भाई संदीप पटेल की रिपोर्ट पर 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व थाना किशनगंज पर अपराध धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अजय पटेल की मैजिक पिथमपुर की एक एलोपैथिक कंपनी में अटैच थी जिसमें पूर्व में विक्रम निवासी गायकवाड़ की मैजिक अटैच थी, परंतु बाद में अजय की मैजिक अटैच की गयी। इस तथ्य को ध्यान में रखकर विक्रम से पूछताछ की गयी तो उसने अपने मौसी के लड़के साजन निवासी द्वारकापुरी के साथ उक्त घटनाक्रम को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी 1. विक्रम पिता हीरा (24) निवासी गायकवाड़तथा 2. साजन पिता रूप कुमार (23) निवासी द्वारकापुरी को गिरफ्तार कर इनसे चाकू, सरिया तथा लूटी गये 05 हजार रूपयें बरामद किये गये। उक्त लूट का पता लगाने में थाना प्रभारी किशनगंज रमेशचंद्र भास्करे, सउनि अजीत सिंह यादव, प्रआर. अजीत सिंह, आरक्षक नीरज तथा राकेश का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment