इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साईं मंदिर के पीछे बड़ी रेल्वे लाईन बाणगंगा एवं कुमेड़ी कांकड़ फैक्ट्री के पाससे ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश, मर्ली, जितेन्द्र, दिनेश, तोलाराम, रमेश, अजीज, कालू, एवं संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8180 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को आशीर्वाद अपार्टमेंट श्रीनगर, नेहयू नगर रोड़ नं.-4 एवं लाला के बगीचा बड़ कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अकील, रशीद, रहीश, इरफान, पूनमचंद्र, संतोष, राजेश, आकाश एवं सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, राऊ गोल चौराहे के पास एमपी-09 एचजी-7290 नम्बर के डम्पर पर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुरजीत, धर्मेन्द्र, अजय, अनिल एवं विष्णु को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.10 बजे, लोखंडे पुल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सरदार, दिलीप एवं प्रकाश को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.25 बजे, भेरू मंदिर के पास धार नाका महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गागला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 20.40 बजे, एमआर-9 रोड़ सेठी नगर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सेठी नगर निवासी विशाल पिता भगवान दुधाले (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1035 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.55 बजे, कमला नेहरू नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें वृन्दावन कालोनी निवासी गोलू पिता नंदकिशोर आर्य (17) एवं गोलू पिता महेश वाघेला (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, रेडीमेड कॉम्पलेक्सइन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गौरी नगर निवासी रामजीवन पिता लीललधर लुनिया (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 18.25 बजे, नंदा नगर रोड़ नं.-14 से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कबीटखेड़ी इन्दौर निवासी संतोष पिता छोटेलाल कुशवाह (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.05 बजे, मस्जिद वाली गली मेवाती मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सर्वहारा नगर निवासी राजू पिता गंगाराम (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, बस स्टेण्ड सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सिमरोल निवासी अजय पिता नानूराम (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment