इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु क्राईम ब्रांॅच के स्टाफ को लगाने के लिए निर्देशित किया था। उपरोक्त आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनीे द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान को सूचना प्राप्त हुई थी की साऊथतोडा के रहने वाले साहरूख, फैजल उर्फ बडु एवं गोपाल सावडे फूलमंडी पढंरीनाथ वाले मोटरसाईकिल चुरा रहे है एवं इन्ही चोरी की मोटरसाईकिलो से सुनसान इलाको में पैदल चलने वाले राहगीरो से मोबाईल भी लूट रहे है।
क्राईम ब्रांॅच के सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह,प्र.आर. दीपक पंवार, रजाक खान, आभाराम यादव, आर. धर्मेन्द शर्मा, नरेन्द्र सिंह तोमर को साऊथ तोडा के रहने वाले शाहरूख, फैजल उर्फ बडु एवं गोपाल को तलब कर पूछताछ की गई तब इन्होने थाना राजेन्द्रनगर, थाना पंढरीनाथ एवं थाना रावजी बाजार से अलग-अलग स्थानो से तीन मोटर साईकिले चोरी करना बताई। उपरोक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि अकरम और शब्बु उर्फ साबीर कटकटपुरा वालो को भी मोटर साईकिले दी है। आरोपी साबीर उर्फ शब्बु एवं अकरम पिता बाबूशाह को तलब कर पूछताछ की गई। उपरोक्त आरोपियो से थाना पंढरीनाथ के अप.क्र. 256/13 धारा 379 भा.द.वि में मोटर साईकिल एम.पी. 09 एम.आर. 8899, सी.डी. डान करीब 25 हजार रूपए की एवं थाना राजेन्द्रनगर के अप.क्र. 541/10 धारा 379 भा.द.वि में मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 11 एम.डी. 9943 हीरो होंडा करीबन 20 हजार रूपए की एवं रावजी बाजार के अप.क्र. 440/13 धारा 380 भा.द.वि में मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 09 एम.एम. 6535 हीरो होंडा करीब 25 हजार रूपए की बरामद की गई है। पकडे गए आरोपियों के नाम पते इस प्रकार है। 1 फैजल पिता मुत्तलीफ अंसारी उम्र 18 वर्ष नि. मकान नं. 4 साऊथ तोडाइंदौर 2 शाहरूख खान पिता सलिम खंॅान उम्र 18 वर्ष नि. नीचे वाली मस्जिद साऊथ तोडा इंदौर 3 गोपाल पिता भास्कर सावडे उम्र 20 वर्ष नि. फूलमंडी पंढरीनाथ थाने के सामने 4 साबीर उर्फ शब्बु पिता अब्दूल माजीद अंसारी उम्र 23 वर्ष नि. नवाब खांॅन का मकान कटकटपुरा इंदौर 5 अकरम पिता बाबू शाह उम्र 32 वर्ष नि. 14/3 कटकटपुरा थाना रावजी बाजार इंदौर। आरोपी शाबीर उर्फ शब्बु के विरूद्व थाना कोतवाली इंदौर में क्रमशः अप.क्र. 66/11 एवं 379/11 धारा 457, 380 के अपराध दर्ज है। आरोपी शाहरूख, शाबीर उर्फ बडु तथा गोपाल सावडे से विभिन्न कम्पनीयों के अलग-अलग स्थानो से लूटे गए 15 मोबाईल फोन भी बरामद हुए है।
इसी पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की राधागोविन्द के बगीचे में रहने वाले शुभम,, निलेश, रवि एवं कृष्णा ने लोहामंडी के ट्रंसपोर्ट इलाके की एक दूकान का शटर उठाकर 6 एल.सी.डी. चुराई है कि सूचना पर क्राईम ब्रांॅच की उपरोक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहंॅुच कर हीकमातमली से निम्नलिखित आरोपियान को पकडकर लाए एवं पूछताछ उपरान्त थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 7/14 धारा 457,380 भा.द.वि में चुराई गई 6 एल.सी.डी. आरोपियान 1शुभम पिता बाबूलाल पंवार उम्र 18 साल नि. राधागोविन्द का बंगीचा 2 निलेश पिता जगदीश विलोरी उम्र 20 साल नि. सदर 3 रवि पिता करण उम्र 18 साल नि. सदर 4 कृष्णा पिता रामकिशोर उम्र 20 साल नि. रेल्वे पटरी के पास राधा गोविन्द का बगीचा से चुराई हुई 6 एल.सी.डी. बरामद की गई।
उक्त आरोपी को पकड़ने में सउनि गोविन्द सिंह कुशवाह, प्र.आर. दीपक पंवार, रजाक खान, आभाराम यादव, आर. धर्मेन्द शर्मा, नरेन्द्र सिंह तोमर सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment