इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3/1 छिपाबाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजेश, राकेश, वसीम, सिद्वीकी तथा राजेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 हजाररूपयें नगदी, 05 मोबाईल, 02 केलक्युलेटर तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, चौरसिया के मकान पिगडम्बर से कम्प्यूटर पर सट्टा खेलते सुभाष, सन्नी, गोलू, जितेन्द्र, दिलीप आदि कुल 11 लोगों को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9845 रूपयें नगदी, 04 कम्प्यूटर, 04 एम्पलीफायर, 09 मोबाईल तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गुरूशंकर नगर निवासी त्रिलोकचंद्र पिता दुलीचंद्र (39), ऋषि पैलेस निवासी अमन पिता रणछोड़ (20), प्रजापत नगर निवासी विश्वनाथ पिता मंगल (19) तथा साईबाबा नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता माणकचंद्र जैन (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 19.45 बजे, कुम्हार का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंद्रप्रकाश पिता छोगालाल सेनी (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 16.45 बजे, ग्राम कछालिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जितेन्द्र पिता बंशीलाल तथा हुकुम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment