Saturday, July 27, 2013

दो वाहन चोरों से 22 चोरी की मोटरसायकल बरामद



इन्दौर -दिनांक 27 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम. जैदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज धैयशील येवले, उपनिरीक्षक व्ही.वी. मिश्रा, आरक्षक प्रवेश सिंह, विश्वास राव, सतीश अंजाना, शेरसिंह, जितेन्द्र सिंह सरदार, संजय मालाकर ने मुखबिर की सूचना के आधार पर राज्य स्तरीय वाहन चोर रवि प्रसाद पिता गुलाबसिंह सोलंकी निवासी चररखेड़ तहसील सिवली मालवा जिला होशंगाबाद व राकेश पिता लखनलाल लोवंशी निवासी चतरखेड़ा तहसील सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद को कम कीमत में चोरी का वाहन बेचने के प्रयास में हिरासत में लिया जाकर कड़ी पूछताछ की गयी, फलस्वरूप उक्त दोनों वाहन चोरो ने इंदौर, होशंगाबाद, देवास, टिमरनी, इटारसी, हरदा, मंडीदीप से कई मोटर सायकले चुराना स्वीकार किया। 
पुलिस द्वारा दोनो कें कब्जे से 22 चोरी की मोटरसायकल सिलसिला क्रं. 09/13 धारा 102 सीआरपीसी में जप्त की गयी। जिनकी कुल कीमत करीबन 12 लाख रूपयें है। आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लियाजाकर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चोरी के वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज व उनकी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। 

No comments:

Post a Comment