इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर एस घुरैया ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रही मोबाईल फोन, बैग छीनने की घटना पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने निर्देशित किया था। निर्देशानुसार थाना प्रभारी अन्नपूर्णा द्वारा टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 26 जून 2013 को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल एम.पी.-09/एन.जी./5254 पर 03 लडके घूम रहे है जो गलियों में अकेली जाने वाली महिलाओं के बैग छींनते है। पुलिस अन्नपूर्णा को उक्त मोटर सायकल एम.पी.-09/एन.जी./5254 पर 03 बदमाश मिलें जो भागने की फिराक में थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया तथा पूछताछ करने पर इन लडको ने अपना नाम 1. शानू उर्फ गौरव खोडे पिता शम्मी खोडे (25) निवासी महू 2. आकाश कौशल पिता गन्नू कौशल (18) निवासी गोकुलगंज महू 3. लेखराज पिता नारायण प्रजापति (20) निवासी अयोध्यापुरी कोदरिया का रहना बताया तथा इनके द्वारा थाना अन्नपूर्णा व थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में शाम को टहलने वाले अकेली महिलाओं से बैग पर्स,मोबाईल फोन छीनना जैसी 06 वारदाते करना कबूल किया तथा उषानगर एक्सटेंशन, सुदामानगर, गोपुर कालोनी व राजेन्द्रनगर क्षेत्र में लूटपाट की घटना करना कबूल किया। इनकी निशादेही परSamsung
व Nokia के मोबाईल जप्त किये गये।
उक्त बदमाशों में शानू उर्फ गौरव थाना महू का निगरानीशुदा बदमाश है। इसके विरूद्ध पूर्व से चोरी व अन्य 06 प्रकरण दर्ज है। बदमाश आकाश प्लास्टिक फेक्ट्री में काम करता है। बदमाश लेखराज विक्रांत कालेज में ठठ।.प्प् दक ल्मंत में पढ रहा है।
No comments:
Post a Comment