इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- शहर में बढ़ती हुयी चोरी और नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये डीआईजी इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा इन घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये गया थे। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर. एस. घुरैया द्वारा एक सघन अभियान चलाया, जिसमें संदेह के आधार पर थाना अन्नपूर्णा पुलिस ने शातिर नकबजन व चोर मुन्ना पिता हेमराज चौहान (52) निवासी 585 ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर को पकड़ा, जिसने पूछताछ के दौरान थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सूर्यदेव नगर से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो नं. एमपी-09/एनजी/3470 चोरी करना बताया जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 324/13 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका होने एवं उषा नगर एक्सटेंशन शिव मंदिर के सामने से मोटरसायकल हीरोहोण्डा ट्वीस्टर नं. एमपी-09/एनएल/0302 चोरी करना बताया जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 345/13 धारा 379 भादवि में चोरीगया मश्रुका होने एवं सूर्यदेव नगर इंदौर से रात में घर का ताला तोड़कर एक माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल, एक ओलंपस कंपनी का डिजीटल कैमरा व अन्य चांदी के जेवारात चोरी करना बताया, जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 350/13 धारा 457,380 भादवि का मश्रुका होने से उक्त सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मुन्ना पिता हेमराज चौहान शातिर नकबजन व चोर है जिस पर इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 35 से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्व है। आरोपी से पूछताछ जारी है, अभी इससे और भी अन्य चोरी के प्रकरणों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
आरोपी मुन्ना पिता हेमराज चौहान शातिर नकबजन व चोर है जिस पर इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 35 से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्व है। आरोपी से पूछताछ जारी है, अभी इससे और भी अन्य चोरी के प्रकरणों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment