Friday, June 7, 2013

क्राईम ब्रांच की गिरफत में इन्दौर बैंक डकैती का फरार आरोपी

थाना पलासिया की बैंक ऑफ बडौदा की डकैती में था शामिल।
पुलिस से बचने के लिए सीमांचल क्षेत्रों में छुपता फिर रहा था
----
इन्दौर -दिनांक 07 जून 2013- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा क्राईम ब्रांच द्वारा पर्दाफाश की गई बैंक डकैतियों की समीक्षा करने पर पाया गया था कि प्रकरणों में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफतारियां अभी शेष है। इस समीक्षा उपरांत श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज (शहर) श्री राकेश गुप्ता को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा श्री दिलीप सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को आरोपियों की गिरफतारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में बैंक ऑफ बडौदा की बैंक डकैती में शामिल आरोपी इलियास पिता रहमान अली उम्र 26 साल निवासी ग्राम अभयपुर थाना भोजीपुरा  जिला बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफतार किया गया। 
उल्लेखनीय है कि, दिनांक 18-10-2010 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा से लगभग 6 लाख रूपयें डकैतों द्वारा कटटे, पिस्टल व चाकू की नोक परलूट लिये गये थे। उक्त घटना की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गंभीर प्रयास किये जा रहे थे। जिला अपराध शाखा एवं थानों की टीमे भी इस संबंध में  महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उडीसा, छत्तीसगढ व तमिलनाडू आदि राज्यों में पतारसी कर चुकी थी। 
ज्ञातव्य है कि, वर्ष 2008 एवं 2010 में इन्दौर शहर में हुई बैंक डकैतियों के मुखय आरोपी मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज टक्कर पिता अब्दुल शकूर खॉन निवासी 66 शेरसाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर एवं उसके 4 अन्य साथियों को जिला अपराध शाखा इन्दौर की टीम द्वारा उत्तरप्रदेश के बरेली से माह अक्टूबर 2012 में गिरफतार किया गया था। बैंक डकैती के मुखय आरोपी मोबिन से पूछतांछ एवं विवेचना के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ बडौदा के प्रकरण में इलियास के साथ में होने की पुष्टि हुई थी। 
बैंक डकैती के आरोपी इलियास की गिरफतारी हेतु पूर्व में भी इन्दौर क्राईम ब्रांच एवं थाना पलासिया जिला इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा भी उसके संभावित इलाकों में कई बार दबिश दी गई थी किन्तु शातिर दिमाग इलियासपुलिस से बचने के लिए वर्ष 2010 से ही अपनी सकूनत से फरार चल रहा था। आरोपी इलियास की गिरफतारी न होने से  माननीय न्यायालय द्वारा भी स्थाई वारंट जारी किया गया था। 
बैक ऑफ बडौदा की बैंंक डकेैती के आरोपी इलियास द्वारा घटना के पूर्व भी बैंक के आसपास के क्षेत्र का जायजा लेकर, भागने के रास्ते एवं बैंक की चहल-पहल की जानकारी एकत्रित की गई थी। घटना के दौरान आरोपी इलियास ने हथियारबंद होकर बैंक के गार्ड को कवर करने एवं बाहरी निगाह रखने एवं बैंक से कोई बाहर न जाने देने के महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया था जिससे मुखय आरोपी मोबिन एवं अन्य द्वारा बैंक ऑॅफ बडौदा में डकैती डाली।  उक्त घटना से  इन्दौर पुलिस द्वारा  तीन आरोपियों की पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी के सतत निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पलासिया पुलिस की टीम को आरोपी के संभावित क्षेत्र में रवाना किया जाकर स्थानीय स्तर से उस पर सतत निगाह रखी गई जहां से आरोपी इलियास अली पिता रहमान अली उम्र 26 साल निवासी ग्राम अभयपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली उत्तरप्रदेश को हिरासत में लेकरपूछताछ कर गिरफतार किया गया। 
आरोपी की गिरफतारी करने में अपराध शाखा के श्री के.सी. पाटीदार, उप निरीक्षक, सउनि नाथूराम दुबे, सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. रजाक खॉन, ब्रजभूषण, उप निरीक्षक वाय.एस. सेंगर थाना पलासिया, सउनि के.के.शर्मा थाना खजराना, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह थाना भंवरकुआं की उल्लेखनीय भूमिका रही हैं। 
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत किये  जाने की घोषणा की गई है। 

No comments:

Post a Comment