इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013 - पिछले एक माह से थाना पलासिया और तुकोगंज क्षेत्र में बैग छीनने की घटनाऐं लगातार बढ रही थी जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता के द्वारा बैठक बुलाकर बैग छीनने वाली घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने व ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहॉ पर बैग छीनने की घटनाऐ लगातार हो रही है संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जावे । पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ0पी0त्रिपाठी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस0एम0जैदी के द्वारा भी इन घटनाओं पर अंकुद्गा लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।
पलासिया पुलिस को साकेत गार्डन के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग करते आज सुबह महत्वपूर्ण सफलता मिली जब एक मोटरसाइकिल नम्बर एमपी-09/एनडब्लू/0276 जिस पर पीछे मात्र दो अंक 76 लिखे हुये थे रोककर चैक किया तो उसमें पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक खटकेदार चाकू निकला जिसको आर्म्स एम्ट मे तत्काल गिरफतार किया गया। वाहन पर मिटे दो नम्बरों के कारण जब दोनो आरोपियो सेवकराम पिता बलीराम बलाई निवासी इदरीश नगर एवं अनिल पिता अशोक होल्कर निवासी संजीवनी नगर खजराना से पृथक पृथक पूंछतांछ की गयी तो इनके द्वारा पिछले दिनों थाना पलासिया व थाना तुकोगंज क्षेत्र में हुई बैग छीनने वाली घटनाओं से पर्दा उठाया गया ।
दोनो आरोपियान के द्वारा बताया गया कि पैसे की कमी व शराब पीने के शौक के चलते यह घटनाऐं करनी शुरू की सेवकराम को इस क्षेत्र के साकेत गोयल नगर व तुकोगंज के कंचन बाग क्षेत्र का ज्ञान होने से महिलाओं के बैग छीनना प्रारंभ किया गया ।
पलासिया पुलिस के द्वारा पूंछतांछ पर अभी तक दोनों बदमाशो के द्वारा चार लूटो का माल बरामद कराया गया है जिसमे दिनांक 27.04.13 को बीमानगर से श्रीमती त्रिलोचना महाजन से बैग छीना था, जिसमें सेमसंग का मोबाइल व कुछ नगदी रूपये थे जिसमें मोबाइल व नगदी रूपये जप्त किये गये हैं। साकेत नगर में दिनांक 27.05.13 को श्रीमती नंदा पिल्लई से बैग छीना था जिसमें भी मोबाइल व कुछ नगदी रूपये बरामद किये गये है व गोयलनगर दिनांक 28.05.13. को श्रीमती प्रियंका मेहता का बैग छीना था जिससे कुछ नगदी रूपये बरामद किये गये एवं महादेव तोतलानगर सेदिनांक 30.05.13 से गीता अवस्थी से बैग छीना था जिसमें कुछ नगदी रूपये थे जो लूटा गया बैग व नगदी रूपये बरामद किये गये है, इसके अतिरिक्त थाना तुकोगंज क्षेत्र की घटनाओं के बारे में पुलिस को और सफलता मिलने की संभावना है । दोनों आरोपियान वारदात करने के बाद नगदी मोबाइल स्वयं रख लेते थे व बैग एटीएम अन्य कागजात स्कीम नं. 140 के आसपास कूडे कचरे में फैंक दिया करते थे ।
दोनों आरोपियान से पूंछतांछ की जा रही है इनसे और भी लूटों का खुलासा होने की संभावना है । उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपियान अन्य चोरी एव आर्म्स एक्ट में थाना तुकोगंज, पलासिया व एम.आई.जी. में गिरफतार हुये हैं।
पुलिस को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राणावत के साथ उप निरीक्षक के0एन0 शर्मा ,सउनि बी0एस0रघुवंशी, आर. जीशान आर. हरीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment