इन्दौर -दिनांक 11 जून 2013- श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर द्वारा अधीनस्थ स्टॉफ को अवैध फायर आर्म्स एवं वाहन चोर गिरोह की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
अपराध शाखा के सउनि उमाशंकर यादव की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर संदिग्ध व्यक्तियों के पास वाहन का सौदा करने के लिए स्थान मुकरर्र करने पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेने पर उनके द्वारा अपने नाम अनिल उर्फ हनी पिता अंतर सिंह (27) निवासी न्यू बंसल कॉलेज उमरिया थाना किशनगंज जिला इन्दौर एवं नितेश पिता अर्जुनसिंह राठौर (21) निवासी पंचमूर्ति नगर धार रोड इन्दौर बताया जिनसे वाहन के कागजात तलब करने पर वैद्य रजिस्ट्र्रेशन दस्तावेज नहीं पाये गये। संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी कटटे एवं एक रिवाल्वर तथा 32 बोर के दोजिन्दा राउण्ड जप्त किये गये।
आरोपियो से जप्त वाहन बजाज डिस्कवर थाना मल्हारगंज के अपराध क्रमांक 203/13 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से, थाना मल्हारगंज को सुपुर्द किया गया। प्रकरण का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के सउनि उमाशंकर यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. योगेन्द्र सिंह चौहान, बलवन्त इंगले, महेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी, दीपक वर्मा एवं संजय दुरंगे की उल्लेखनीय भूमिका रहीं है।
No comments:
Post a Comment