Thursday, February 21, 2013

करोड़ो की धोखाधडी का आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



  • बजाज एलियान्स की बीमा पालिसी के नाम पर करता था धोखाधडी
  • प्लाट व फार्म हाऊसों की ब्रिकी हेतु लेता था एडवान्स

इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2013- विगत महिनों से बजाज एलियान्स की बीमा पॉलिसी के धारक धोकाधड़ी की शिकायत लेकर थाना तुकोगंज, भंवरकुआ पर शिकायत कर रहे थे इस पर से श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष सिंह ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक द्वय्‌ श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे, जिनके द्वारा निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर तलाश हेतु लगाया गया। टीम ने लगातार तलाश कर आरोपी विमल पिता त्रिलोकचन्द्र गोयल (33) निवासी सेफरान रेसीडेंसी जानकी नगर को पकडा जो शहर से भागने की तैयारी कर रहा था।
             आरोपी विमल गोयल के विरूद्ध थाना रावजीबाजार में अप. क्रं. 464/12 धारा 452, 323, 506, 34 भादवि का दिनांक 10 नवंबर 2012 से पंजीबद्ध है। जिसमें इसकी अभी तक गिफ्तारी नही हुई है। आरोपी के विरूद्ध बजाज एलियान्स पॉलिसी के सेकडो पीडितो ने विगत दिनों थाना तुकोगंज, भंवरकुआ परइस वावत्‌ ज्ञापन दिया था। आरोपी विमल गोयल ने बजाज एलीयान्स की पॉलिसी धारकों की राद्गिा तथा फार्म हाऊस तथा प्लाट बेचने का बताकर करोडो की राद्गिा की धोखाधडी की है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया। 
              आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सउनि उमाशकर यादव, प्र्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजयसिंह चौहान, राजभान सिंह, आरक्षक, योगेन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, सुभाष व का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment