इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता राजेष मालवीय, गोलू पिता गणपत मामा तथा संजू पिता नारायण मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९५० रूपये कीमत की १३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे जसपाला ढाबा गेट के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता प्यारसिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०६० रूपये कीमत की ०६ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे ग्राम चीराखान चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही ग्राम चीराखान निवासी रामेष्वर पिता सावन खाती (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १७.४० बजे लालघाटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जमनालाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे जसपाला ढाबा गेट के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता प्यारसिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०६० रूपये कीमत की ०६ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे ग्राम चीराखान चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही ग्राम चीराखान निवासी रामेष्वर पिता सावन खाती (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १७.४० बजे लालघाटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जमनालाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment