Saturday, September 10, 2011

गणेष विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था


इन्दौर दिनांक १० सितम्बर २०११ - कल दिनांक ११-सितम्बर-२०११ को गणेष विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप-पुलिस अधीक्षक,यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पष्चिम एम.के.जैन ने बताया कि पूरा चल समारोह मार्ग विश्रांति चौराहा,मालवामील चौराहा,राजकुमार ब्रिज,दरगाह चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा,जेलरोड़ चौराहा, एम.जी.रोड़,कृष्णपुरा छत्री, फ्रुट मार्केट,नन्दलालपुरा चौराहा,+ यषवन्त रोड चौराहा,नर्सिगबाजार चौराहा,षीतलामाता बजार,खजूरी बाजार ,सुभाष चौक,राजबाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ वन-वे न किया जाकर चरण वाईज वन-वे किया जावेगा, ताकि सामान्य आवागमन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्थाः-
            चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत  दोपहर ३ बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिये अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी :-
१-        उज्जैन रोड़ से आने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से मुम्बई जाना चाहते है एैसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को एम.आर.१० होते हुए विजय नगर से रिंगरोड़ होते हुए आवागमन करवाया जावेगा ।
२-    जो लोक परिवहन वाहन  आगरा मुम्बई मार्ग से उज्जैन रोड़ जाना चाहते है,अथवा उज्जैन रोड से ए.बी.रोड़ होकर देवास की ओर जाना चाहते है ,एैसे सभी लोक परिवहन वाहन को एम.आर.-१० से उज्जैन की ओर तथा इसी मार्ग से उज्जैन से ए.बी.रोड़ की ओर देवास की ओर आवागमन हेतु उपलब्ध होगा ।
३-    इसी प्रकार धार रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से देवास की तरफ आना चाहते है वे धार रोड़ से पश्चिम रिंग रोड़ होकर ए.बी.रोड़ से बायपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेगें । धार रोड़ से मुम्बई जाने वाले  लोक परिवहन वाहनों  का मार्ग  व्हाया चन्दननगर,दधीची प्रतिमा राजेन्द्र नगर बाय-पास होकर मुम्बई की ओर जा सकेगें ।
४-    खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते है एैसे सभी लोक परिवहन वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर एम.आर.१० से उज्जैन रोड़ पर जा सकेगें ।
५-    मार्ग परिवर्तन से सम्बधित सभी प्वाईन्ट थाना प्रभारी पूर्वी/पश्चिम स्वयं लगायेगें एवं समय-समय पर परिवर्तन किये मार्ग पर कोई वाहन अवरोध न हो इसके लिए क्रेन वाहन तथा स्वयं चेकिंग करते रहेगें ।

चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
१-    प्रथमचरण में सांयकाल १७.०० बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांती चौराहा,परदेषीपुरा चौराहा से मालवामील चौराहा,राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा,चिकमंगलूर चौराहा,जेलरोड़ चौराहा,षिवालय मंदिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहा,तक सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा ।
२-    व्दितीय चरण में जबकि एम.जी.रोड़ पर यातायात का दबाव बढ़ेगा,एैसे समय एम.जी.रोड़ को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा । जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेलरोड़ के मध्य आते ही एम.जी.रोड़ पर यातायात के दबाव को देखते हुए एम.जी.रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से खादीवाला प्रतिमा खडखड़िया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा ।    
३-    तृतीय चरण में सांयकाल ७ः०० बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया    जावेगा । इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहन एवं व्यवस्था में लगे वाहन  डी.आर.पी.लाईन आने हेतु सांयकाल ०६.०० बजे उपरान्त मृगनयनी से खादीवाला प्रतिमा,लोखण्डे षिवालय मार्ग होते हुए डी.आर.पी.लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेगें ।

पार्किग व्यवस्थाः-
१-    दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमशः शिवालय मार्ग,धोबीघाट मैदान,षासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान पर रखी गयी है ।
२-    चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोड़ने वाली गलियॉ को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया गया है । 

संलग्नः-झॉकी मार्ग का नक्शा-१

No comments:

Post a Comment