इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड भवरकुऑ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मालवीय नगर इंदौर निवासी बबलू पिता शंकरसिंह (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ३००० रूपये कीमत की १२ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कमलेष पिता भीमराव मराठा (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.४० बजे राजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंचमूर्ति नगर इंदौर निवासी मोनू पिता अषोक (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे घाटाबिल्लौद से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता छीता नायता (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कमलेष पिता भीमराव मराठा (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.४० बजे राजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंचमूर्ति नगर इंदौर निवासी मोनू पिता अषोक (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे घाटाबिल्लौद से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता छीता नायता (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment