इन्दौर -दिनांक ०६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा बांगड़दा रोड से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले व्यंकटेष विहार इंदौर निवासी रंजीत पिता करणसिंह (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ हजार रूपये कीमत की २०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चिंतामण पिता रामप्रसाद भोई (६६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को २०.४५ बजे अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले निरंजन पिता दादाराव बिठकर (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को १५.०० छड़ोदा रोड़ गौतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले रूड़जी नाका गौतमपुरा निवासी राधेष्याम पिता हीरा कलोता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चिंतामण पिता रामप्रसाद भोई (६६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को २०.४५ बजे अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले निरंजन पिता दादाराव बिठकर (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ सितम्बर २०११ को १५.०० छड़ोदा रोड़ गौतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले रूड़जी नाका गौतमपुरा निवासी राधेष्याम पिता हीरा कलोता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment