इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- शहर में बढती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व नकबजनों की पतारसी व गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय को आदेशित किया था, इस पर अति०पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राय द्वारा क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधीनस्थ कर्मचारी/अधिकारियों को आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के प्रआर दीपक पंवार एवं प्रआर रज्जाक खान को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया था । सही पाये जाने पर अपराध शाखा के सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर दीपक पंवार, प्रआर रज्जाक खान, म०प्र०आर० उषा पंवार, आर० चंदरसिह, आर० जितेन्द्र सेन, आर० रवि शक्तावत, म०आर० पुष्पलता आर्य ने भवरकुआ थाना क्षेत्र के जानकी नगर से १.भूरी बाई पिता यसुफ उम्र ३० वर्ष निवासी महादेव नगर, २. सुशीला पति उमेश उम्र ३२ वर्ष निवासी महादेवनगर को पकडकर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपी द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की कई वारदाते करना कबुल किया तथा चोरी का माल आजाद नगर निवासी सेफू कबाडी पिता एहमदनूर उम्र ४२ वर्ष निवासी आजाद नगर कोहिनुर कालोनी को चोरी का सारा सामान उसकी कबाडी की दुकान तीन इमली पर बेचना बताया । पकडाई गई महिलाये पिछले करीब ०१ वर्ष से प्रातः ४ बजे से कचरा बिनने के बहाने टामी से ताले तोडकर घर का सामान सोने/चांदी के जेवरात एवं गेस की टंकिया व घरेलु अन्य सामान , चार पहिया वाहनों की बेटरियॉ चुरा लिया करती थी।
पकडे गये आरोपीयो से थाना भवंरकुआ, जुनी इंदौर, एम०जी०रोड क्षेत्र की कई वारादातों का खुलासा हुआ है । इनसे दो लाख पचास हजार के सोने-चांदी के जेवरात व गेस की टंकिया ,चार पहिया वाहनों की बेटरिया एवं अन्य घरेलु सामान बरामद किया गया है ।
पकडे गये आरोपीयो पर पूर्व में भी विभिन्न थानों पर नकबजनी के प्रकरण दर्ज है, इनसे पूछताछ में अन्य नकबजनी की वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।
पकडे गये आरोपीयो पर पूर्व में भी विभिन्न थानों पर नकबजनी के प्रकरण दर्ज है, इनसे पूछताछ में अन्य नकबजनी की वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।
No comments:
Post a Comment