इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांधी पैलेस इंदौर निवासी मोनू पिता आनंद मकवाना (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १७.५० बजे बिजलपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महादेव नगर इंदौर निवासी राजेष पिता ओंकार (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १६.०० बजे ग्राम दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता हाना (४२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १७.५० बजे बिजलपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महादेव नगर इंदौर निवासी राजेष पिता ओंकार (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १६.०० बजे ग्राम दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता हाना (४२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment