Wednesday, August 3, 2011

क्षिप्रा पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन कम्प्यूटर कीमती करीबन ०१ लाख २० हजार के बरामद

जिला इंदौर - दिनांक- ०३.०८.११ - पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमति कृष्णा वेणी देसावतु के निर्देषन में, एसडीओपी देपालपुर अनिल भट्ट के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी.त्रिपाठी व उनकी टीम के मांगलिया चौकी प्रभारी राजेष साहू, आरक्षक जयसिंह तथा दषरथ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर चोरो को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर लांरेस पब्लिक स्कूल तलावली चांदा थाना लसूड़िया से कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री चोरी करना स्वीकार किया है।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो चोरो के नाम पते पूछते इन्होने अपना नाम राजेष पाल पिता अमाधान पाल जाति गडरिया (३५) निवासी हाट मैदान चौराहा मांगलिया मूल निवासी पेटलावद जिला झाबुआ तथा दिलीप पिता बाबूलाल यादव (२२) निवासी २१८ तपेष्वरी कॉलोनी मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे खजराना इंदौर मूल निवासी ग्राम कगकिया थाना षिवरतनगंज रायबरेली उत्तरप्रदेष का बताया। विवेचना पर पता चला कि राजेष पाल सिक्युरिटी गार्ड का काम करता है तथा दिलीप यादव चपरासी का काम करता था । उपरोक्त दोनो आरोपी पूर्व में थाना लसूड़िया क्षैत्रांतर्गत उपरोक्त लांरेस पब्लिक स्कूल तलावली चांदा में क्रमषः सिक्युरिटी गार्ड व चपरासी का काम करते थे। दिनांक २६ जुलाई २०११ की रात्री में दोनो आरोपियो ने उक्त स्कूल से कम्प्युटर व अन्य सामग्री चोरी की थी जिसकी थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं. ४९५/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। वर्तमान में आरोपी राजेष देवकाम संस्था तलावली चांदा पर सिक्युरिटी गार्ड का काम कर रहा था।
        पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर एलसीडी मानीटर- ०३, सीपीयु- ०३, की बोर्ड- ०३, माउस लीड सहित - ०३ आदि सामान कीमती करीबन ०१ लाख २० हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी का सामान मिलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment