इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग व्दारा इंदौर उज्जैन,इंदौर- सांवेर,इंदौर खण्डवा,इंदौर भोपाल-गुना रूट पर चलने वाली यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान चलाकर, ०९ बस वाहन तथा एक टेम्पो ट्रेक्स को दस्तावेज के अभाव में जप्त कर यातायात थाना अभिरक्षा में खड़ा किया गया।
यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी प्रकार के वाहनों के चालान का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा । किसी भी वाहन पर मौके पर अर्थदण्ड की कार्यवाही नहीं गयी। एमपी-०९/एचई/६७७७ इंदौर सांवेर रूट, एमपी-१३/जेपी/०१११ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/एफए/१७२९ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/१९५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०९/एफए/४५५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०८/के/१२१ इंदौर भोपाल-गुना रूट, एमपी-१२/पी/०६२९ इंदौर खण्डवा रूट, बस वाहन क्रमांक एम-४२/पी/०१३० तथा एमपी-१०/पी/०३०२ । इस कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा टेम्पो ट्रेक्स वाहन एमपी-०९/टी/९२३९ को भी दस्तावेज के अभाव में जप्त कर उसके विरूद्व भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गयी ।
यात्री बस वाहनो की चेकिंग के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा गुजराती समाज स्कूल की स्कूली बस जिसमें ७२ बच्चे बैठे पाये जाने पर उक्त बस वाहन को जप्त कर उसके विरूद्व कराधान अधिनियमत के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु बस का चालान पंचनामा तैयार कर क्षेत्रिय परिवहन विभाग भेजा गया।
No comments:
Post a Comment