इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०८ अगस्त २०११ को रात्री करीब ०८.४० बजे गुमास्ता नगर व्यंकटेष मंदिर गली इंदौर से फरियादी राधा पिता लक्ष्मण माहेष्वरी निवासी स्कीम नं. ७१ इंदौर के हाथ से एक अज्ञात बदमाष मोबाईल छिनकर भाग गया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि गौरीषंकर ओझा, आरक्षक आरिफ खान तथा अमानत द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट के आरोपी जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद को हिरासत में लेकर इससे उक्त लूटा गया मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद जाति खटीक (२८) निवासी ४२९ गंगानगर इंदौर का बताया तथा दिनांक ०८ अगस्त २०११ को व्यकंटेष मंदिर गली से मोबाईल लूटना स्वीकार किया। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर फरियादीया से लूटा गया सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन ०५ हजार रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इससे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment