इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन बी.वायंगणकर, शासकिय रेल्वे पुलिस लाईन इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की ६५ वी वर्षगांठ के अवसर पर रेल पुलिस लाईन इंदौर में गरिमामय झण्डा वन्दन किया गया, इसके पश्चात् पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अच्छे कार्य करने वाले जनता के लोग एवं पुलिस कर्मचारी जिनमें उज्जैन के श्री कैलाष रायकवार, श्री गुड्डू भाई कुली आदि को पुरूस्कृत किया गया।
इसी प्रकार रेल सुरक्षा समिति के श्री डी.एस. बौरासीजी, पिन्टू कौषल एवं ईष्वर को उत्कृष्ट सहयोग के लिये पुरूस्कृत किया गया। थाना प्रभारी जीआरपी इंदौर बड़ोले एवं जीआरपी महूॅ मण्डलोई एवं स्टॉफ को अपराधियो की धरपकड़ करने के लिये पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कु. वन्दना परिहार एवं उनके ग्रुप द्वारा देष भक्ति के गीत गाकर पुलिस जवानो एवं उपस्थित समूह में देष भक्ति की लहर जागृत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेष शर्मा एवं श्रीमति संतोषदास ने किया। कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा पुलिस लाईन के कर्मचारियो द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप में की गई थी जिसको सभी के द्वारा सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में श्री मंजूर भाई, श्री दीपेष चौकसे भी उपस्थित थे, जिनका सम्मान रेल सुरक्षा समिति द्वारा किया गया। पूरी रेल पुलिस लाईन में देष भक्ति का माहौल व्याप्त रहा।
No comments:
Post a Comment