इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक मुकेष पेन्द्रे, सउनि एम.के. मिश्रा, आरक्षक कमल, योगेन्द्र, शेरसिंह, संजय तथा अरविंद ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध रवि उर्फ भूरिया तथा अनिल उर्फ भैय्यू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने रिंगरोड़ बायपास पर लूट की वारदाते करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो से नाम पता पूछते, अपना नाम १. रवि उर्फ भूरिया पिता बालू (२०) निवासी पिपलियाहाना इंदौर, २. अनिल उर्फ भैय्यू पिता बाबूलाल (२५) निवासी भील कॉलोनी इंदौर का बताया तथा रिंगरोड़, बायपास पर लूट की वारदाते करना स्वीकार की है। पुलिस द्वारा आरोपियो की निषादेही पर एक हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमबी/०९६२ तथा ०२ मोबाईल फोन कुल मश्रुका ५०-६० हजार रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से दोनो आरोपी रवि तथा अनिल का पीआर प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इन्होने पलासिया तथा संयोगितागंज क्षेत्र की अन्य लूट की वारदात करना भी स्वीकार किया है, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है तथा अन्य लूट की वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment