Saturday, July 9, 2011

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटलीपुरा राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुदंर पिता मांगीलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को २२.३० बजे गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम अवलाय किषनगंज निवासी शोभाराम पिता जानकीलाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को २१.०५ बजे ग्राम छोटा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नौषाद पिता नन्हे खॉ (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३५० रूपये कीमत की १० क्वाटर अंग्रेजी, १० क्वाटर देषी शराब तथा ०५ बियर बरामद की गई।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १८.१० बजे ग्राम बिचोली हप्सी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष उर्फ छोटू पिता बाबूलाल बेरवा (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १०.३० बजे गंगागोया कम्पैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोटिया पिता जोगिया बारेला (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १९.३० बजे वेटनरी कॉलेज के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही किषनगंज के रहने वाले राजाराम पिता सुखराम यादव (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment