इन्दौर - दिनांक ०६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेमोरियल अस्पताल के सामने आमरोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ७२८ पंचम की फेल इंदौर निवासी राजेष पिता कन्हैयालाल बैरव() को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२०० रूपए कीमत की ६०लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ९५ जीत नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ९७ जीत नगर इंदौर निवासी राधेष्याम पिता ताराचंद बलाई(३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार क्षेत्र इन्दौर से अलग-अलग अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २६साउथ गाडराखेडी तथा२६/३ जूना रिसाला इंदौर निवासी श्याम पिता गणपतराव (२८)तथा पप्पू पिता भवानी सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ७०० रूपए कीमत की २० देषी शराब पाउच तथा८०० रू कीमत की २० देषी शराब पाउच बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सावेर थाना क्षेत्रान्तर्गत ४ अलग-अलग स्थानो से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जगदीष पिता केषुराम प्रजापत (३०)नि. चंद्रावतीगंज,मांगीलाल पिता शंकर बलाई (७६)नि. कमलिया खेडा, प्रकाष पिता हजारीलाल कुमावत(४५),नि. ग्राम रिंगनेदिया तथा मानसिंह पिता रामसिंह राजपूत(६५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ७०० रूपए कीमत की २०पाउच, ५५० रू कीमत के १६ पाउच, ६३० रू कीमत के १८ क्वाटर तथा ६३० रू कीमत के १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को १७.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार नांका महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जामुनाझिरी थाना धामनोद जिला धार निवासी देवीसिंह पिता बाबूलाल भील(२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मानपुर निवासी अर्जुन पिता सत्यनारायण चौहान (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१५ रूपए कीमत की १९ क्वाटर शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment