अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजस सिंह ने बताया कि कल दि. २१.४.११ को म.प्र. कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री कान्तीलाल भुरिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार नगर आगमन के अवसर पर उनके स्वागत में होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा कतिपय मार्गो एवं स्थानो पर विशेष इन्तजाम किये जा रहे है। श्री भूरिया दोपहर ३.२० पर एयरपोर्ट पहुचेंगे जहा पर वह स्वागत के पश्चात वे वी आई पी मार्ग से होकर रीगल चौराहे से प्रेस क्लव पहुचंगे जहा प्रेस कांफ्रेन्स के पश्चात कार्यकताओ से मिलने के लिए गांधी भवन प्रिंस यशवंत रोड जायेगंे उक्त कार्यक्रम के पश्चात वे रेसिडेंसी पहुचेंगे, उक्त सभी स्थानो पर उनके स्वागत सत्कार के लिए भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ के आने की संभावना है एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किये जायेंगे। कार्यकर्ताओ के वाहन पंचशील नगर के सामने पार्क किये जायेंगे जबकि पदाधिकारियो के वाहन हच टर्मीनल वाले क्षैत्र मे पार्क होंगे। वी आई पी वाहानो को भी एयरपोर्ट केम्पस मे जाने की अनुमति होगी। इसी तरह देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन बीजासन तिराहे पर पार्क किये जावेंगेएवं कार्यकर्ता पैदल एयरपोर्ट की ओर आ सकेंगे जिन यात्रियो को हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहॅुचना है ऐसे यात्री जिनके पास यात्रा का टिकट होगा उनके वाहन एयरपोर्ट के अन्दर प्रवेश कर सकेंगे। वी आई पी क्र. १ पर वाहनों व कार्यकर्ताओ की संख्या अधिक होगी जिसे देखते हुए प्रमुख चौराहो तिराहो पर पुलिस बल व्यवस्था हेतु लगाया जायेगा। आम जनता से अनुरोध है कि अवश्यकता होने पर ही उक्त मार्ग का प्रयोग किया जाये।
No comments:
Post a Comment