इंदौर ५ -अप्रैल-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात अधिकारियों की तीन टीम बनाकर आज के विषेष अभियान की कार्यवाही सम्पन्न की गयी ।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम व्दारा आज प्रातः १० बजे से दोपहर २ बजे तक बायपास पर लाभ गंगा गार्डन की ओर ओर गलत दिषा में आने वाले वाहनों कार्यवाही करते हुए २ बस,४ ट्रक तथा ३० चार पहिया वाहन जिसमें कार/जीप अर्थदण्ड किया गया । प्रत्येक बस पर ६०० रूपये तथा प्रत्येक ट्रक वाहन पर १००० रूपये तथा प्रत्येक चार पहिया वाहन पर २०० रूपये अर्थदण्ड किया गया ।
थाना प्रभारी यातायात पूर्वीक्षेत्र श्री एच.एस.रधुवंषी के नेतृत्व वाली टीम व्दारा रिंगरोड़ पर बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४०३ दुपहिया वाहनों के चालकों व्दारा हेलमेट नहीं लगाये पर,१७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा ६८ चार पहिया वाहनों में मानक के अनुसार फिल्म न लगी होने की स्थिती में रिंगरोड़ पर कार्यवाही की गयी ।
निरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी वाली टीम व्दारा रेसकोर्स रोड़ पर ६५ नियम विरूध्द काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गयी । निरीक्षक श्री रधुवंषी एवं निरीक्षक श्री अरविन्द तिवारी की टीम व्दारा कुल २५३ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २९,४०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है । ,
,
No comments:
Post a Comment