इन्दौर- दिनांक ०८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस व्दारा इन्दौर शहर में लगातार अज्ञात दो बदमाषो व्दारा नकली पुलिस बनकर अक्सर प्रातः व दोपहर में उम्र विषेष के लोगो को आम रोड पर आगे मर्डर होने या पुलिस चेकिंग की बात बताकर उनके पहने हुए जेवरात व नगदी उतरवाकर धोखाधडी कर, उन्हे लेकर चम्पत हो जाने की घटनाएॅं लगातार घटित हो रही है । इन्दौर पुलिस व्दारा उक्त अज्ञात दोनो बदमाषो की सरगर्मी से तलाष की जा रही है। पुलिस का नाम लेकर व नकली पुलिस बनकर इस प्रकार से घटित किये गये अपराधो से आम जनता मे विषेषकर बुजुर्गो में चिंता का कारण है । उक्त अज्ञात बदमषो की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर व्दारा, कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी / पुलिस कर्मचारी गिरफ्तारी करेगा /गिरफ्तारी हेतु सूचना देगा उसे १०,०००/-रूपए पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
No comments:
Post a Comment