Thursday, March 10, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० मार्च २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, बन्टी, राजू तथा मंगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार ८० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को २१.३० बजे मालगंज चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले मुकेष पिता सूरजमल अग्रवाल, राजेष पिता कांतीलाल जैन तथा दिलीप पिता मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०७ हजार ३६० रूपये, तीन मोबाईल फोन एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १७.१० बजे चितावद काकड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता मांगीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५३० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १७.०० बजे विष्वास नगर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गंगाराम पिता रघुनाथ ठाकुर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १४.१० बजे कोपल ग्राम डकाच्या से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम डागली निवासी अषोक पिता मूलचंद्र परिहार (३५), संतोष पिता बद्रीलाल तथा सुभाष पिता देवराम माली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment