इन्दौर - दिनांक १२ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ रही वाहन चोरी रोकने व पतारसी के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ को निर्र्देषित किया गया था, जिनके निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के प्रआर. मुलायमसिंह यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक विनोद पटेल, देवेन्द्र जाधौन तथा प्रवीण मराठा ने एलआयजी चौराहा इंदौर से चैकिंग के दौरान तीन मोटरसायकल सवार व्यक्तियो को रोका तथा वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की तो इनके पास की उक्त गाडिया चोरी की होना बताया। उक्त तीनो संदिग्धो की निषादेही पर कुल १८ चोरी की मोटरसायकल कीमती करीबन ०३ लाख ५५ हजार रूपये से अधिक की बरामद करने में पुलिस एमआयजी ने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस द्वारा उक्त तीनो संदिग्धो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम देषराज पिता करणसिंह कंजर (२३) निवासी ग्राम टोककला देवास, २. जावेद पिता शहजाद अली (२२) निवासी आनंद नगर देवास तथा ३. दाऊद पिता मंजूर खान (२३) निवासी ग्राम देवली सांवेर का बताया व इनके पास की मोटरसायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीन मोटरसायकल के अतिरिक्त देषराज की निषादेही पर इसके घर से तीन मोटरसायकल , जावेद की निषादेही पर इसके आनंद नगर देवास स्थित गैरेज से चोरी की तीन मोटरसायकल तथा दाऊद के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके घर से चोरी की तीन मोटरसायकल बरामद की।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ पर इन्होने बताया कि कुछ गाडिया विजय तथा अकील को भी बेची है। पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त पकडे गये आरोपियो के बताये अनुसार विजय पिता बलराम (३८) निवासी ४८ आदर्ष नगर देवास को पकडा जिसके पास से चोरी की ०५ मोटरसायकल बरामद की गई। इसी प्रकार अकील पिता शकील (२८) निवासी ६ सिंधी कॉलोनी देवास को पकडा गया जिसके पास से चोरी की ०१ मोटरसायकल बरामद की गई। इस प्रकार कुल १८ मोटरसायकल विभिन्न कंपनियो की जिसमें ०३ बजाज पल्सर, ०३ हिरोहोन्डा स्पलेन्डर, ०६ हिरोहोन्डा पेषन, ०२ हिरोहोन्डा सिडी डिलक्स, ०१ हिरोहोन्डा सीबीझेड, ०१ बजाज डिस्कवर, ०३ टीवीएस मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०३ लाख ५५ हजार रूपये से अधिक की बरामद की गई है।
आरोपीगणों से बरामद उक्त गाडियो में ०१ एमआयजी, ०१ पलासिया, ०१ लसूडिया, ०१ देवास कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट का पता चला है बाकि बरामद मोटरसायकलो के संबंध में पता लगाया जा रहा है। उपरोक्त आरोपिगणो को गिरफ्तार कर इनसे बरामद मोटरसायकलो को धारा ४१(१) १०२ जाफौ तथा ३७९ भादवि में जप्त कर आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वाहन चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment