इन्दौर - दिनांक ०९ मार्च २०११- मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एरोड्रम क्षैत्र में कोई खाईवाल भैंसों के तबेले में बैठकर क्रिकेट वर्ल्डकप का सट्टा खा रहा है । इस सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) महेश चन्द जैन द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया जिस पर उन्होंने उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में आरक्षक सुरेश मिश्रा व आरक्षक अरविन्द द्विवेदी की टीम को लगाया जिस पर से टीम द्वारा पतारसी कर आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा पता लगाया गया तो पता चला कि सांवरिया नगर में कृष्णा मैरेज गार्डन के पास में भैंसों का बड़ा तबेला है । जिस पर पतारसी हेतु आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा दूध के ग्राहक बनकर तबेले में प्रवेश किया गया अंदर जाकर टीम द्वारा दबिश दी गयी तो पता चला कि तबेले में भैंसों के भूसा भरने के स्थान पर टेंट हाउस से लाये गये गद्दे बिछाकर ३ व्यक्ति टी.वी. चलाकर मोबाईल के माध्यम से पाकिस्तान विरूद्व न्यूजीलैंड का क्रिकेट का सट्टा खा रहे है । क्रिकेट का सट्टा लगाते पकडाये गये लोगों का नाम पूछने पर १. सुनील कसेरा पिता भागीरथ उम्र ३५ वर्ष निवासी २१७ पलाश काम्पलेक्स खजूरी बाजार इंदौर २. हरिकृष्ण श्रीमाल पिता पुरूषोत्तम श्रीमाल उम्र ३३ साल निवासी तंबोली बाखल इंदौर ३. गोपाल पिता मांगीलाल पंड्या उम्र ३५ साल निवासी १३२ सुभाष मार्ग बताया । इनके पास से ७ मोबाईल जिस पर क्रिकेट का सट्टा व्यवसाय कर संचालन किया जा रहा था । १ टी.वी. ,१ केल्क्यूलेटर एवं लगभग १ करोड १२ लाख रूपये का सट्टे का हिसाब तथा ३ हजार रूपये नगदी जप्त किये । आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उज्जैन के बलदेव नामक सटोरिये ने लाईन दे रखी है । उपरोक्त आरोपी पूर्व में भी क्रिकेट के सट्टे में गिरप्तार हो चुके है इसीलिऐ उन्होंने पुलिस से बचने के लिऐ उक्त अद्भुत स्थान को चुना था परंतु सटोरिये पुलिस से बच नहीं पाये । उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया व भैंसों के तबेले का मालिक राजू यादव निवासी मल्हार आश्रम के विरूद्व भी धारा १८८ की कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment