इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह, आरक्षक प्रदीप, नीरज, अनिरूद्व तथा कल्याण को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सपना संगीता के पास ऑटोडील पर एक व्यक्ति कार बेचने के लिये खडा है संभवतः कार चोरी की हो सकती है।
मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान अग्रवाल ऑटो डील सपना संगीता के पास पहुॅचकर देखा तो बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति संदिग्ध दिखायी दिया जो कार बेचने की फिराक में खडा था। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा तथा कार के संबंध में कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया , सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त कार चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते इसने अपना नाम परमजीतसिंह उर्फ पम्मी पिता भूपेन्द्र सिंह खालसा (३९) निवासी ३९ प्रताप नगर का बताया । विस्तृत पूछताछ करने पर इसकी निषादेही पर पुलिस द्वारा चोरी की मारूती कार नं. यूपी-९३/जे/५५८८, होण्डासिटी कार नं. सीएच/०३/आर/९१४०, एक स्कार्पियो कार नं. एचआर-५५/सी/९६७९, एक सेन्ट्रो कार न. यूपी-६३/एच/५८०० तथा एक टाटा सफारी नं. यूपी-३०/जे/७००० कुल कीमती करीबन १० लाख रूपये की धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में बरामद की गई।
पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी परमजीतसिंह उर्फ पम्मी पिता भूपेन्द्र सिंह खालसा (३९) निवासी ३९ प्रताप नगर को गिरफ्तार कर उक्त पॉचो कार जप्त की गई तथा आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment