इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़, रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए १२३ चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १३ टाटा मैजिक, ८ सिटीवेन रूट का उल्लंघन करते एवं रॉग पार्क पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
आज की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल ४०७ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४४,५०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०३ रॉग पार्क होने पर, ८४ वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते ३० वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ६० दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ।
No comments:
Post a Comment