इंदौर ४ -मार्च-२०११ - यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के लगभग सभी प्रमुख जैसे पलासिया चौराहा, गॉधी चौक चौराहा, हाईकोर्ट तिराहा, नौलखा चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, यषवन्त चौक चौराहा, प्रताप चौक चौराहा तथा टॉवर चौराहे पर स्टाप लेन का उल्लंघन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर विषेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
यातायात विभाग व्दारा आज की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल ६१९ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४२,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें ४५७ वाहन चालकों व्दारा स्टॉप लेन का उल्लंधन करने पर ,१४५ वाहन रॉग पार्क,३ वाहन चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर ४ यात्री वाहन बिना वर्दी धारण किये लोक परिवहन वाहन चलाते पाये जाने पर,६ चालान दुपहिया वाहन पर तीन सवारी चलते पाये जाने पर,२ वाहनों की नम्बर प्लेट नियमानुसार नहीं होने पर,१ बिना लायसेन्स,१ तेजगति से वाहन चलाने पर इनके चालान किये गये है ।
आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा ३ टाटा मैजिक वाहन तथा ५ सिटी वेन वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारते जिससे यातायात अवरूध्द होने की स्थिती में इन वाहनों को जप्त कर न्यायालय कार्यवाही हेतु इनके चालान किये गये ।
No comments:
Post a Comment