इन्दौर - दिनांक १३ मार्च २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को ०६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार एबी रोड ईगल सिरस के सामने से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तपेष्वरी बाग निवासी राजू पिता सीताराम कुषवाह (३२) तथा राजेन्द्र पिता रामानंद शर्मा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपए कीमत की ६० बॉटल अंग्रेजी शराब तथा एक पल्सर मोटरसायकल बरामद की गई ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १५.३० बजे विषाल चौराहा ग्राम धन्नड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता रामेष्वर खाती (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार १२० रूपए कीमत की ५६ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १२.३० बजे हवाबंगला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अखलेष पिता देवजी मालवीय (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९२० रूपए कीमत की ०६ बोनी स्पेषल व्हीस्की तथा १२ बॉटल छोटी बियर बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १७.४५ बजे ग्राम बावलिया खुर्द से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मनोहरसिंह सिसोदिया (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २४ क्वटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १५.३० बजे विषाल चौराहा ग्राम धन्नड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता रामेष्वर खाती (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार १२० रूपए कीमत की ५६ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १२.३० बजे हवाबंगला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अखलेष पिता देवजी मालवीय (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९२० रूपए कीमत की ०६ बोनी स्पेषल व्हीस्की तथा १२ बॉटल छोटी बियर बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ मार्च २०११ को १७.४५ बजे ग्राम बावलिया खुर्द से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मनोहरसिंह सिसोदिया (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २४ क्वटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment