इन्दौर - दिनांक ०८ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश चन्द जैन ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षैत्र में सतनामसिंह नामक व्यक्ति एक चोरी का ट्रक लेकर खड़ा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पंहुची तो जहां पर एक ट्रक नंबर एम.पी. १२ एच. ०२७० खड़ा मिला ट्रक में सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह पिता सुलखनसिंह उम्र ३५ साल निवासी ग्राम बेदादपुर जिला अमृतसर पंजाब मिला । जिससे ट्रक के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक का मालिक जसवीरसिंह पिता अजाबसिंह निवासी ग्राम खवासपुर तहसील तरंतारण जिला तरंतारण पंजाब का है वही ट्रक को चलाकर इंदौर लाया था तथा थोडी देर में आने का कहकर कहीं चला गया है एवं काफी समय होने के बाद भी जसवीरसिंह लौटकर नहीं आया है । सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह ने बताया कि उसके पास उक्त ट्रक से संबधित कोई कागजात नहीं है । मौके पर सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण तथा ट्रक मालिक जसवीरसिंह का मौके से गायब हो जाने से ट्रक नंबर एम.पी. १२ एच. ०२७० को चोरी की शंका में जप्त कर थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया है । ट्रक मालिक जसवीरसिंह व सेकण्ड ड्रायवर सतनामसिंह के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है । ट्रक के कागजात के बारे में आर.टी.ओ. इंदौर से व अन्य जिले से जानकारी ली जा रही है ।
No comments:
Post a Comment