इन्दौर-दिनांक ०१ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विक्की पिता रामचंद्र ठाकुर (१९) निवासी मारूती नगर, विजय पिता सीताराम यादव (२०) निवासी आदर्ष मौलिक नगर इंदौर, राहुल पिता मल्हारी (२०) निवासी सदर, सुरजीत पिता हुकुमसिंग विराट (१९) निवासी रविदासनगर इंदौर, दिग्विजयसिंह पिता विरेन्द्रसिंह प्रताप (२६) निवासी लवकुष विहार, विरेन्द्र पिता जगदीष (२४) निवासी रूपनगर इंदौर, विनय पिता जयप्रकाष (२७) निवासी शीलनाथ कैम्प इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ चाकू, ०१ कटार तथा एक पिस्टल मय दो राउन्ड बरामद की गई।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बबलू पिता रामप्रसाद ठाकुर (३०) निवासी पाटनीपुरा इंदौर, विजय पिता मधुकर मराठा (२८) निवासी ४७/११ लालगली परदेषीपुरा, राजू पिता हरीभाऊ मराठा (३४) निवासी २०७ शंकर कुम्हार का बगीचा, पप्पू नाईट्रा उर्फ नरेष पिता दौलतसिंह (२३) निवासी नंदानगर इंदौर तथा राहुल पिता दिलीपसिंह (१९) निवासी दुबे की चाल इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ चाकू, ०१ छुरा तथा ०१ पिस्टल मय जिंदा राउन्ड बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजू पिता भारतमल (२४) निवासी मुखर्जीनगर इंदौर, अजय पिता जोसफ (२१) निवासी भगतसिंह नगर, जगदीष पिता गणपत सेन (३०) निवासी महाराणाप्रताप नगर इंदौर तथा गब्बर पिता रामदत्त यादव (३६) निवासी भागीरथपुरा इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ चाकू तथा ०१ खंजर बरामद किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पप्पू पिता बाबूलाल कोरी, सरदार पिता मदनलाल, पवन पिता केषरसिंह, दिलपुकार पिता वजीरषाह, मुन्ना उर्फ मनीष खरे पिता भगवान, कालू उर्फ आषीक पिता मोहम्मद जफर, राजू पिता मुरलीधर तथा फिरोज पिता बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०५ छुरे, ०२ चाकू तथा ०२ गंडासे बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआयजी थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पे्रम काला, कोदर पिता ओंकारलाल, कालू उर्फ सूरज, बंटी पिता पूरणसिंह, गोलू उर्फ सुरेष तथा निरंजन पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०६ चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्रद्वाश्री निवासी धर्मेन्द्र उर्फ पप्पू पिता देवीसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा ३१५ बोर मय ०१ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मनीष उर्फ काली पिता सच्चिदानंद को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भारत पिता किषन कंजर तथा मुक्कू उर्फ मुकंदर पिता नमता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंगु पिता भीकाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बबलू पिता सुनील चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद पिता बलराम (१९) निवासी काटाफोड देवास को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राकेष पिता कुवरसिंह (२०) निवासी नरवली जिला धार तथा मुकेष पिता रामसिंह (२७) निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment