इन्दौर-दिनांक १७ फरवरी २०११- पुलिस थाना बांणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हार खेडी षिव मंदिर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए २२० कुम्हारखेडी इन्दौर निवासी अनिल पिता षिवप्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवती ढाबा मेथवाडा के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए पीथमपुर इण्डोरामा निवासी मुकेष पिता रामसिंह कुमावत (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की ५ बोतल देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने सेवामार्ग महॅू से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए सेवामार्ग महॅू निवासी दिनेष पिता भीमसिंह वर्मा (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपए कीमत की ५८ लीटर देषी षराब बरामद की। पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती महल टाकिज के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मोती महल टाकिज के पास महॅू निवासी बबलू पिता बंषीलाल मोची (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०००रूपए कीमत की २० लीटर देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला महॅू के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए चमार मोहल्ला महॅू गांव निवासी शावंत पिता सालिकराम (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४० रूपए कीमत की ४ लीटर देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १६ फरवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर के पास अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए मानपुर निवासी सुरेन्द्र पिता फेकमसिंह (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी षराब बरामद की।
पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment