इन्दौर - दिनांक ०५ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि शहर में चल रहे क्रिकेट के सट्टे पर प्रतिबंध लगाने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में पाकिस्तान टध्ै न्यूजीलेण्ड के बीच चल रहे एक दिवसीय क्रिकेट मैच का सट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की ।
प्रिन्सेस हेरीटेज बी.सी.एम. हाईट्स के पास फ्लेट नंबर ३१२ में पुनीत खण्डेलवाल पिता बालकृष्ण खण्डेलवाल (३७) निवासी गोराकुण्ड ,गौरव खण्डेलवाल पिता विजय खण्डेलवाल (३२र्) निवासी ८ गोराकुण्ड ,नग्गा उर्फ जगदीश मालनी पिता गजेन्द्र कुमार मालनी (४०) निवासी ५३६ कालानी नगर इंदौर पाकिस्तान न्यूजीलेण्ड के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे थे । विजय नगर पुलिस के साथ मिलकर क्राईम ब्रांच की टीम फ्लेट नंबर ३१२ पर पंहुची तो अंदर वाले कमरे में टी.वी. पर न्यूजीलेण्ड व पाकिस्तान का क्रिकेट मैच चल रहा था । उक्त तीनों व्यक्ति लेपटॉप व मोबाईल फोन पर सट्टे का लेन-देन करने में व्यस्त थे । मौके पर से २ टी.वी. ,१ लेपटॉप ,१६ मोबाईल फोन ,१ रिकार्डर ,रिमोट ,पेन ड्राईव ,चार्जर व सट्टे के हिसाब-किताब की ७३ पर्चियां बरामद की गई । मौके पर से बरामद क्रिकेट पर्चियों में लाखों का हिसाब पाया गया । पकडे गये उक्त तीनों आरोपी पुराने सटोरिये है जिनका अपराधिक रिकार्ड भी है ।
क्राईम ब्रांच की टीम में उप निरीक्षक किशन पंवार ,प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आर. विजयसिंह चौहान, रविन्द्रसिंह , जितेन्द्रसिंह परमार , अमरंिसंह की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment