इन्दौर -दिनांक ०८ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस.झाला व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक आर.एल.मिश्रा, आरक्षक पुष्पराज, ओमप्रकाष व संतोष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गुलजार कॉलोनी चौराहा ब्रिज के पास से दो संदिग्ध युवको को पकडा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में इन्होने अपना नाम अकिल पिता शेख रषीद (२५) निवासी ग्राम खारकला थाना खालवा तहसील हरसूद जिला खंडवा हाल लोधा कॉलोनी महूनाका इंदौर तथा सुनील पिता राधेष्याम तंवर (२५) निवासी ८३ इंद्रजीत नगर तेजपुर गडबडी इंदौर बताया तथा दो मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो अकिल तथा सुनील की निषादेही पर चोरी की दो मोटरसायकल जिसमें हिरोहोन्डा हन्क तथा हिरोहोन्डा पेषन कुल कीमती करीबन ९० हजार रूपये की धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। उक्त गाडिया इन्होने थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी की गाडिया मिलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment