इन्दौर- दिनांक ०५ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास कुलकर्णी भट्टा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र, पप्पू, नारायण तथा प्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को २३.१५ बजे अषरफीनगर खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू, दिलषाद तथा गुलाम रसूल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६६५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.१० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विक्की, नरेन्द्र तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १७.३० बजे नाला पार मैदान चंदननगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले अनवर तथा लालू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे ३५ राणा कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अखिलेष पिता रामप्रसाद शर्मा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०४ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे भण्डारी पुल के नीचे स्नेहलतागंज इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही स्नेहलतागंज के रहने वाले दीपक पिता रघुनाथ पाटील (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment