इन्दौर - दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनीइन्दौर के अग्र्रसेन चौराहा पर तैनात थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड में तैनात आरक्षक सुरेष पाटीदार एवं आरक्षक रमेष रघुवंषी द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को २३.२० बजे अग्रसेन चौराहा जूनीइन्दौर से रविष पिता कमलेष शर्मा (२६) निवासी ५६९ महालक्ष्मीनगर इन्दौर को चोरी की मारूती कार ८०० क्रमांक एमपी-०९/एचबी/१८४६ पर घूमते हुए आरोपी पकडा।
उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना एमआईजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १९ अगस्त २०१० को ११.३० बजे फरियादी रवि पाहवा पिता किषोरीलाल पाहवा (३४) निवासी १० रवि नगर स्थित फ्लेट क्रंमाक २०३ रिजेन्षी अपार्टमेन्ट इन्दौर की उक्त ८०० मारूती कार सफेद रंग की क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ कीमती करीबन एक लाख रूपये की चोरी हो जाने से फरियादी रवि पाहवा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एमआईजी कालोनी पर अपराध धारा ३७९ भादवि का कायम कर विवेचना की जा रही थी, इसी बीच कर दिनांक २ नवम्बर २०१० को उपरोक्त नम्बर की ८०० मारूती कार को थाना जूनीइन्दौर स्थित अग्रसेन चौराहा के पास से गुजर रही थी जिसकी पुलिस कन्ट्रोम रूम को थाना एमआईजी के उप निरीक्षक एस.एस. परमार, की सूचना मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा उक्त मारूती कार ८०० सफेद रंग की क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ नम्बर की अग्रसेन चौराहे पास से गुजरे सम्बधी प्रसारण किया गया था जिसे सुनकर पुलिस थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड द्वारा सुनकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त नम्बर की मारूती कार को रोककर उसे चला रहे रविष शर्मा पिता कमलेष शर्मा (२६) निवासी ५६९ महालक्ष्मीनगर इन्दौर को पकडकर थाना जूनीइन्दौर लाकर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त सफेद रंग की ८०० मारूती कार क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ को धारा ४१(१)१०२ जा.फो. तथा ३७९ भादवि के तहत बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्री निवास राव द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर उक्त मारूती कार को चालक सहित पकडें वाले थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड के आरक्षक सुरेष पाटीदार, आरक्षक रमेष रघुवंषी को ५००-५००रूप्ये नगद इनाम दिये जाने की तथा थाना एमआईजी के उप निरीक्षक एस.एस.परमार, एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के प्रधान आरक्षक कैलाष पाण्डे, आरक्षक सुमनसिह, देवेन्द्र, मनोज तथा आरक्षक रजनीष केथवास (रेडियो) को इनकी सेवा पुस्तिका मे प्रषंसा अंकित किये जाने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment